[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Bachaul’s Attack Before The Opposition Meeting, Samrat Chaudhary Said Nitish Is Not A Factor, There Will Be A Fight With Lalu
पटना34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल।
विपक्षी पार्टियों की बैठक के लिए सोमवार को लालू प्रसाद, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव बेंगलुरु रवाना हो रहे हैं। इस बैठक से बीजेपी के विरोधियों को बड़ी उम्मीदें हैं। बैठक से पहले बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि सौ सियार मिलकर भी एक शेर का सामना नहीं कर सकते। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का कहना है कि बिहार के लिए नीतीश कोई फैक्टर नहीं रह गए हैं, हमारी लड़ाई लालू से है, वो भी लड़ लेंगे।
अंतर्कलह साफ उजागर है
हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि विपक्षी पार्टियों का अंतर्कलह साफ उजागर है। जब पटना में बैठक हुई थी तब केसीआर नदारत थे। केजरीवाल प्रेस कांफ्रेस में नहीं रहे। पटना की बैठक को नीतीश कुमार लीड कर रहे थे, लेकिन बेंगलुरु की बैठक की घोषणा शरद पवार ने की। बेंगलुरु की बैठक में शरद पवार नदारत रहेंगे। अब बेंगलुरु की बैठक को सोनिया गांधी लीड करेंगी। नीतीश कुमार तो अब फेंका चुके हैं। 2024 में परिवारवादी पार्टी कुछ नहीं कर पाएगी। ठगबंधन बनने जा रहा है।
बेंगलुरु में विपक्षी एकता की बैठक में लालू- नीतीश शामिल होंगे।
नीतीश कुमार किसको कितनी सीट देंगे देखना है
विपक्षी पार्टियों की खुशी इस बात को लेकर है कि दो दर्जन पार्टियां एकजुट हो रही हैं? इस सवाल पर बचौल ने कहा कि परिवार बढ़ जाने से क्या होगा। असली लड़ाई तो शीट शेयरिंग पर होगी। आरजेडी भी इसमें है। कई ऐसी पार्टियां हैं जिसके एक भी एमपी नहीं हैं। नीतीश कुमार किसको कितनी सीट देंगे यह देखना है। ख्याली पुलाव खाने में ये सब मिलकर लगे हुए हैं। इसका कोई फलाफल नहीं निकलेगा। लालू प्रसाद को 2019 में कितनी सीट आई थी?
बिहार में नीतीश कोई फैक्टर नहीं
बीजपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विपक्षी पार्टियों की बैठक पर कहा है कि नीतीश कुमार बिहार की राजनीति के लिए फैक्टर नहीं हैं। लालू प्रसाद हैं लेकिन लालू प्रसाद से बीजेपी ठीक ठाक से लड़ लेगी। ममता बनर्जी कितना वोट दिलवा देंगी।उन्होंने कहा कि शरद पवार तो महाराष्ट्र के नेता हैं, बिहार के नहीं। देश में फिर से 2024 में भाजपा की सरकार बनेगी। सम्राट ने एनडीए की बैठक पर कहा कि सभी सहयोगी से बात हो रही है। मंगलवार को बैठक होगी। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए एकजुट होकर 2024 का चुनाव लड़ेगी। चिराग और पशुपति पारस से वार्ता चल रही है। स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
सम्राट चौधरी का मानना है कि बिहार में भाजपा की लड़ाई लालू यादव की पार्टी से है।
बीजेपी की जमीन खिसक गई है
हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान पर आरजेडी नेता और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा है कि सभी को मालूम है कि भारतीय जनता पार्टी के जो शेर हैं, वो अपने सहयोगी दलों के साथ बैठक कर रहे हैं। नौ साल में पहली बार नरेन्द्र मोदी को पता चला है कि उनकी जमीन खिसक चुकी है। भाजपा को समझ में आ गया है कि उनकी जमीन खिसक चुकी है। जो छोटे-छोटे दल बचे थे, जिनकी उपयोगिता किसी भी तरह से यूपीए में नहीं रह गई है, वैसे दलों के साथ नरेन्द्र मोदी बैठक करने जा रहे हैं। कल की बैठक से यह पता चल जाएगी कि कौन सियार है और कौन शेर है!
[ad_2]
Source link