हरिद्वार: चंडी चौकी के पास सड़क से नीचे जा गिरी रोडवेज बस, रेस्क्यू करने पहंचा बचाव दल

[ad_1]

हरिद्वार के पास चंडी चौकी में पलटी बस- India TV Hindi

Image Source : ANI
हरिद्वार के पास चंडी चौकी में पलटी बस

आज सुबह हरिद्वार के पास एक बड़ा बस हादसा हो गया। खबर है कि चंडी चौकी हरिद्वार के पास एक रोडवेज बस के अनियंत्रित होकर सड़क से पलटी और सीधे जाकर नीचे की ओर गिरी। जैसे ही बस के गिरने की सूचना मिली, स्थानीय पुलिस, SDRF और फायर सर्विस की टीमें फौरन मौक पर पहुंचीं और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि मौके से जितने भी घायलों को रेस्क्यू किया जा रहा है, सभी को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है। 

वैष्णो देवी जा रही बस पुल से गिरी


हालांकि इस हादसे में अभी कितने लोग घायल हुए हैं, इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। बता दें कि कल ही जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में वैष्णो देवी जा रही एक बस पुल की ‘रेलिंग’ से टकराने के बाद खाई में गिर गई। इस हादसे में 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 66 अन्य लोग घायल हो गए और अभी भी मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि बस अमृतसर से कटरा जा रही थी, तभी जम्मू- श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह साढ़े छह से सात बजे के बीच झज्जर कोटली इलाके में यह हादसा हो गया। 

केरल में निजी बसों की आपस में टक्कर

वहीं केरल के तृश्शूर जिले में इरिंजालाकुडा के पास मंगलवार को सुबह दो निजी बसों की टक्कर में 25 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। पुलिस के मुताबिक, एक बस अपने ‘स्टॉप’ पर रुकी थी तभी दूसरी बस ने पीछे से उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि दोनों बसों में यात्रा कर रहे कई लोग घायल हो गए। 

ये भी पढ़ें-

ओवैसी ने बीजेपी को लेकर दिया भड़काऊ बयान, विपक्ष की एकता को भी दिखाया आईना

DA Hike: कर्नाटक में नई सरकार ने कर्मचारियों को किया खुश, बढ़ा दिया महंगाई भत्ता

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन



[ad_2]

Source link

Leave a Comment