स्कूल परिसर में जलजमाव से छात्र और शिक्षक परेशान:मच्छर जनित बीमारी का सता रहा डर, एक सप्ताह से घुसा है बारिश और नाले का गंदा पानी

[ad_1]

भागलपुर26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक ओर जहां जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जिले में लगातार बढ़ते डेंगू के प्रकोप को लेकर अलर्ट मोड में है। लोगों के बीच तरह-तरह से जागरूकता भी फैलाया जा रहा है। सभी को बताया जा रहा है कि घर और आसपास इलाके में जमे पानी न रहने दे। लेकिन नाथनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिक्षा के मंदिर मध्य विद्यालय दोगच्छी के परिसर में पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से गंदे पानी जमे होने से विद्यालय में छात्रों और शिक्षकों को परेशानी हो रही है।

स्कूल परिसर में लगा पानी।

स्कूल परिसर में लगा पानी।

अब इस गंदे पानी से बदबू आनी शुरू हो गई है। जिससे छात्र छात्राओं व शिक्षकों को डेंगू, वायरल फीवर और अन्य बीमारियों का भय सता रहा है। शौचालय समेत कई कक्षा में भी पानी जमा है, जिस कारण से शौचालय के लिए यत्र-तत्र भटकना पड़ता है।

चांपाकल के पास लगा पानी।

चांपाकल के पास लगा पानी।

वही विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार ने बताया कि विद्यालय में करीब 300 से ज्यादा बच्चे नामांकित है। उन्होंने बताया कि जब भागलपुर मुंगेर एनएच 80 सड़क की चौड़ीकरण कार्य शुरू हुआ था। तब विद्यालय का बाउंड्री वॉल समेत कुछ हिस्सा तोड़ा गया था। जिससे नाले व विद्यालय के रसोई घर को भी तोड़ दिया गया है। उसके बाद से सड़क निर्माण एजेंसी को कोई बार नाले बनवाने को कहा गया है लेकिन नाले का निर्माण नहीं कराया गया।

गंदे पानी पर से जाने को मजबूर छात्र और शिक्षक।

गंदे पानी पर से जाने को मजबूर छात्र और शिक्षक।

जिससे जब जब बारिश होती है तब तब विद्यालय में पानी जमा हो जाता है। जमे पानी की निकासी नहीं होने से शौचालय व अन्य कमरे में भी पानी चला जाता है। जिससे काफी दिक्कतें होती है। जैसे तैसे छात्र छात्राएं विद्यालय पहुंचते है।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment