[ad_1]
सैमसंग की तरफ से Galaxy Unpacked Event का अनाउंसमेंट कर दिया गया है। कंपनी सियोल में 26 जुलाई को इवेंट का आयोजन करेगी। इसमें सैमसंग Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Folp 5 को लॉन्च करेगी। फ्लिप और फोल्ड स्मार्टफोन के साथ सैमसंग टैबलेट को भी लॉन्च करने वाली है। अभी लॉन्च इवेंट को कुछ टाइम है लेकिन अगर आप सैमसंग के अपकमिंग फ्लिप सीरीज के स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है। सैमसंग ने गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 की प्री बुकिंग शुरू कर दी है।
आप लॉन्च से पहले गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 के लिए प्री ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं। सैमसंग इन स्मार्टफोन की प्री बुकिंग में ग्राहकों को अच्छा खासा डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। अगर आप अभी प्री बुकिंग करते हैं तो लॉन्च के बाद जब आप फ्लिप फोन खरीदेंगे तो आपको लॉन्च प्राइस से से बेहद कम दाम में यह स्मार्टफोन मिल जाएगा।
Samsung Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। प्री बुकिंग में आपको 19999 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। प्री बुकिंग होते ही आपके लिए डिवाइस रिजर्व कर दिया जाएगा। प्री बुकिंग से आप 5 हजार रुपये तक का फायदा पा सकते हैं। प्री बुकिंग में कंपनी कई सारे ऑफर्स ग्राहकों को दी रही है। अगर आप एक या फिर एक से अधिक प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो पांच प्रतिशत तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ साथ आप ई-कॉमर्स वेबसाइट और फ्लिपकार्ट और अमेजन से भी Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 की प्री बुकिंग कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि फ्लिप और फोल्ड स्मार्टफोन में आपको क्या क्या फीचर्स मिलने वाले हैं।
Galaxy Z Fold 5 के फीचर्स
Galaxy Z Fold 5 को कंपनी तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है।
इसमें यूजर्स को 7.6 इंच का फुल एचडी प्लस वाला डिस्प्ले मिलेगा।
लैग फ्री परफॉर्मेंस के लिए इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा।
स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर काम करेगा।
गैलेक्सी जी फोल्ड 5 में आउटर साइड में 6.2 इंच की सेकंड डिस्प्ले भी मिलेगी।
जी फोल्ड 5 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।
प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा।
इस पॉवर देने के लिए 4,400mAh की बैटरी दी जाएगी।
इसमें 12GB की रैम और 256GB के साथ 512GB स्टोरेज का भी ऑप्शन होगा।
Galaxy Z Flip 5 के फीचर्स
Galaxy Z Flip 5 में 6.8 इंच की एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले मिलेगी।
इसके कवर साइड पर 3.4 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी जाएगी।
Galaxy Z Flip 5 स्नैपड्रैगमन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है।
कंपनी ने Galaxy Z Flip 5 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है।
दोनो कैमरे 12-12 मेगापिक्सल के होंगे।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा दिया है।
इसमें ग्राहकों को 4400mAh की बैटरी मिलेगी जिसमें 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
[ad_2]
Source link