[ad_1]
मोहन प्रकाश/सुपौल. शहर को अपराध मुक्त बनाने को लेकर सुपौल नगर परिषद गंभीर है. इसको लेकर नगर परिषद ठोस पहल करने जा रहा है. शहर के 50 से अधिक स्थानों पर हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव ने बताया कि तत्कालीन सदर एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश और एसपी डी अमरकेश ने नगर परिषद से आग्रह किया था कि नगर आवास विभाग में सीसीटीवी लग जाए तो सभी दृष्टिकोण से अच्छा होगा. इसी आग्रह को देखते हुए नगर परिषद बोर्ड की बैठक में शहर में सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया.
बताया गया है कि एसपी ने परिषद को अपराधिक गतिविधियों के लिहाज से संवेदनशील 45-50 स्थानों की सूची सौंपी है. जहां तीन और चार एंगल से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. फिलहाल नगर परिषद ने 160 सीसीटीवी कैमरे खरीद लिए हैं. जो शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगाने की प्रक्रिया में है. उम्मीद है कि एक से दो सप्ताह में इन चिन्हित स्थानों पर सभी कैमरे को इंस्टॉल कर दिया जाएगा. उसके बाद नगर परिषद में पुलिस विभाग की ओर से पुलिसकर्मी बैठकर तमाम सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग करेंगे, जो अपराध को रोकने की दिशा में कारगर कदम साबित होगा.
अपराधी की तुरंत दी जाएगी सूचना
शहर के सभी एंट्री पॉइंट सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे. सुपौल शहर के महावीर चौक, स्टेशन चौक, शनि मंदिर, चकला निर्मली चौक, डिग्री कॉलेज चौक, ब्रह्मस्थान चौक, डकी घाट चौक, बसबिट्टी रोड आदि स्थलों पर कैमरा लगाए जाएंगे. इन सीसीटीवी कैमरे की खासियत यह है कि 100 मीटर तक चेहरे की पहचान कर सकेगा. नगर परिषद के साइबर सेल में पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरा की मॉनिटरिंग करेंगे. इससे पुलिस उन गतिविधियों की पहचान कर उसपर रोक लगा सकेगी. साथ ही अपराधी अगर किसी घटना को अंजाम देता है, तो उसे फरार होने से पहले दबोचा जा सकेगा. साथ ही सीसीटीवी कैमरे की मदद से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था की भी मॉनिटरिंग की जाएगी.
.
Tags: Bihar News, Local18, Supaul News
FIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 16:49 IST
[ad_2]
Source link