[ad_1]
भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी रही। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बाजार हरे निशान में खुला। दिनभर बाजार में मजबूती बनी रही। अंत में बीएसई सेंसेक्स 364.06 अंक की तेजी के साथ 65,995.63 अंक पर बंद हुआ। हालांकि, कारोबार के दौरान एक बार सेंसेक्स ने 66 हजार के अहम लेवल को पार भी किया। बाद में मुनाफावसूली से नीचे आ गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 105.70 अंक उछलकर 19,651.45 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 24 शेयरों में अच्छी तेजी रही। सबसे अधिक 5.61 फीसदी की तेजी बजाज फिनसर्व के शेयर में रही।
आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले शुक्रवार को घरेलू बाजार मजबूती के साथ खुलें। एशियाई बाजारों में मजबूत रुख से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, टाइटन, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति, टाटा मोटर्स और इंडसइंड के शेयर लाभ में रहे। वहीं लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल और पावर ग्रिड के शेयर में गिरावट आई।
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84.35 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,864.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
[ad_2]
Source link