शख्स का खौफनाक Video, कहा- पत्नी, साली कर रहीं टॉर्चर, मैं कभी भी…

[ad_1]

सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यह वीडियो एक शख्स ने आत्महत्या से कुछ दिन पहले बनाया है. उसने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और साली ने उसे इतना टॉर्चर किया है कि वह कभी भी मर सकता है. इतना ही नहीं मृतक ने वीडियो में यह तक कहा है कि उसके बाद उसके माता-पिता की जान को भी खतरा हो सकता है. इस वीडियो के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. घरवालों का आरोप है कि बेटे को जब उसकी पत्नी ने धमकी दी तो वह थाने गया था. लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. पुलिस कार्रवाई करती तो बेटा बच सकता था.

पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. हालांकि, इस मामले में कोई पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहा है. मृतक की शादी को अभी 9 महीने ही हुए थे.  मृतक आशू तिवारी ने वीडियो में कहा है, ‘मेरी जान को खतरा है. आप लोगों को क्या बताऊं. मेरी वाइफ माला मिश्रा, मेरी साली कोमल मिश्रा मुझे बहुत ज्यादा टॉर्चर कर रही हैं. इससे मेरी जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है. मैं कब मर जाऊं कुछ कहा नहीं जा सकता. उसके बाद मेरे माता-पिता का क्या होगा, मैं ये भी नहीं जानता. बचाना आपको है. मैं कानून से पूछना चाहता हूं क्या किसी को टॉर्चर करना सही है. अगर सही है तो ठीक है. मैं परेशान हूं बहुत ज्यादा. मेरी वाइफ माला मिश्रा, मेरी साली कोमल मिश्रा मुझे जीने नहीं दे रही हैं. इसलिए मैं माता-पिता की सुरक्षा चाहता हूं. मेरे मरने के बाद सरकार उनको सुरक्षा दे. कोई भरोसा नहीं कि उनकी जान कब ले ली जाए. मेरी सरकार से गुजारिश है कि मैं तो नहीं बच पाया, लेकिन मेरी फैमिली को बचा लीजिए. जय हिंद. पता नहीं दोबारा कब इस देश में जन्म लूंगा.’

9 महीने पहले ही हुई युवक की शादी
जानकारी के मुताबिक मृतक का यह वीडियो करीब पांच दिन पुराना है. युवक ने  22 नवंबर की शाम कीटनाशक दवाओं का सेवन करके आत्महत्या कर ली थी. मृतक सोनौरा निवासी आशू तिवारी की शादी 8 फरवरी 2023 को  बिहरा निवासी माला मिश्रा से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ही दोनों के बीच झगड़े होने लगे थे. बताया जाता है कि मृतक की पत्नी किसी अन्य व्यक्ति से बात करती थी. आशू ने इसका विरोध किया तो उसके धमकियां मिलने लगीं. इधर, साली कोमल मिश्रा भी अपनी बहन का साथ देने उसके ससुराल आकर रहने लगी. पत्नी से प्रताड़ित होने के बाद 4 नवंबर को आशू ने अमरपाटन थाने में पुलिस से शिकायत की. लेकिन, पुलिस ने उसकी शिकायत पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. आखिर 22 नवंबर को उसने आत्महत्या कर ली.

Tags: Mp news, Satna news

[ad_2]

Source link

Leave a Comment