Sheetal P Singh
संयुक्त राष्ट्र के अध्ययन के अनुसार भारत दुनिया के दस सर्वाधिक आबादी वाले देशों में विकास के मानकों के अनुसार आठवें स्थान पर है जबकि आबादी के अनुसार चीन के बाद दूसरे स्थान पर है ।
बांग्लादेश हमसे बेहतर स्थिति में दर्शाया गया है ।
लगभग सभी मानकों के आकलन में भारत दुनिया के औसत से नीचे है और दरिद्रतम देशों की क़तार में है । बच्चों के स्वास्थ्य, खान पान का स्तर, कुपोषण, महिलाओं की स्थिति, औसत आय , औसत उम्र , सर पर छत आदि मुद्दों के मानकों का इसमें अध्ययन किया गया ।
रिपोर्ट 2022 के लिए है ।
टाइम्स आफ इंडिया ने यह खबर आज के अख़बार में मुखपृष्ठ की जगह अंदर के पेज पर खिसका दी है जबकि सरकारी विकास के आँकड़ों वाले बयान को पहला पृष्ठ सौंपा है । प्रिंट मीडिया भी मानीटर हो रहा है और उसने भी चरण वंदन को धर्म स्वीकार लिया है ।