राजस्थान: सीमेंट के कट्टों से भरा ट्रेलर बोलेरो और बाइक पर पलटा, 4 की मौत

[ad_1]

हाइलाइट्स

अलवर जिले में हुआ बड़ा हादसा
बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले में मंगलवार को बड़ा अमंगल हो गया. यहां के विजय मंदिर थाना इलाके में अलवर-बहरोड़ मार्ग पर जिंदोली की घाटी के पास सीमेंट से भरा एक ट्रेलर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में संतुलित होकर पहले एक बोलेरो और बाइक पर गिरा. उसके बाद तीनों वाहन 30 फीट गहरी खाई में गिर गए. इस दर्दनाक में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हो गए. हादसे के बाद वहां लंबा जाम लग गया.

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि हादसा अलवर बहरोड मार्ग पर सुबह करीब 11 बजे हुआ. वहां उस समय सीमेंट के कट्टों से भरा ट्रेलर किसी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक साइड गड्ढा में आ गया. इससे वह असंतुलित होकर पास से गुजर रही बोलोरो गाड़ी और बाइक पर पलट गया. उसके बाद तीनों ही वाहन पास स्थित 30 फीट गहरी खाई में गिर गए.

बोलेरो सवार पांच में से चार लोगों की मौत
इस हादसे में बोलेरो में सवार पांच लोगों में से चार की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बाइक सवार जख्मी हो गया. हादसे में मारे गए लोगों में सुरेंद्र, रविंद्र, बाबूलाल और नटवर नाम के शख्स शामिल हैं. हादसे के बाद वहां भारी भीड़ एकत्र हो गई और जाम लग गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों और घायलों को दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहनों से बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से अलवर के राजीव गांधी अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया.

घायलों का अभी उपचार चल रहा है
यहां डॉक्टर्स ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो घायलों को भर्ती कर लिया गया. जबकि ट्रेलर का चालक और परिचालक फरार हो गए. घायलों का अभी उपचार चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई जा रही है.

Tags: Alwar News, Big accident, Crime News, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Leave a Comment