भोजपुरी में मंदिर में कीर्तन को लेकर मारपीट:पति-पत्नी को को बीच सड़क लाठी-डंडे से पीटा, मंदिर के पुजारी से चल रही थी अनबन

[ad_1]

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

अस्पताल में इलाज कराते घायल।

भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के केजी रोड मोहल्ले में मंगलवार की देर शाम मंदिर में कीर्तन करने कर रहे पंडित का समर्थन करने पर दबंगों ने दंपति की जमकर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी गई। इस दौरान बदमाश द्वारा युवक को बेल्ट और डंडे से इतना मारा की वो बेसुध स्थिति में गली में काफी देरी तक गिरा रहा । इस घटना में पत्नी भी घायल है। युवक के शरीर पर बेल्ट के गहरे निशान पड़ गए । दोनों का आरा सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

जानकारी के, अनुसार जख्मियों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के ध्यानी टोला गांव निवासी मुन्ना यादव एवं उसकी पत्नी बेबी देवी शामिल हैं। वह करीब 8 वर्षों से केजी रोड स्थित काली मंदिर की गली में अपना खटाल चलाते हैं और वहीं रहते भी हैं। बेबी देवी ने बताया कि आरोपियों से काली मंदिर में कीर्तन करने वाले संतोष बाबा से कुछ दिनों से अनबन चल रही है। सोमवार की शाम जब वो बाबा के साथ उसी काली मंदिर में कीर्तन करने गई तो उन लोगों से तू-तू-मैं-मैं हुई।

रास्ते में घेर कर पीटा

हालांकि, सोमवार को बात खत्म हो गई थी। लेकिन मंगलवार की देर शाम जब उनके पति मवेशी मेला से घर लौट रहे थे, तभी कुछ लोगों ने रास्ते में घेर कर लाठी-डंडे एवं बेल्ट से पिटाई करने लगे। जानकारी होने पर बेबी देवी पति को बचाने पहुंची तो बदमाशों ने उनकी भी पिटाई कर दी। ​​​​​​ बेबी देवी ने ललन,विक्की एवं सुनीता पर लाठी-डंडे एवं बेल से पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment