[ad_1]
गया11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या
गया जिला हीट वेव से धधक रहा है। पिछले एक सप्ताह से मगध के सबसे बड़े अस्पतालों में हिटस्ट्रोक के मरीजों की संख्या 58 हो गई है। जबकि अबतक दो लोगों की मौत हो हुई है। इसकी पुष्टि प्रशासनिक स्तर पर कर दी गई है।
हीट वेव के लिए स्पेशल वार्ड
हीट वेव को लेकर मगध मेडिकल अस्पताल में अलग से हीट स्ट्रोक वार्ड बनाया गया है, जिसमें करीब 80 बेड उपलब्ध हैं। यह वार्ड पूरी तरह से वातानुकूलित है। गया सहित मगध क्षेत्र से गर्मी से पीड़ित मरीजों को यहां भर्ती कराया जा रहा है। फिलहाल सोमवार को 58 मरीज भर्ती हैं। लू वार्ड में 75 एसी, आइस बॉक्स, ओआरएस सहित सारी दवाइयां भी उपलब्ध किए गए हैं। इसके अलावा तीन पालियों में तीन सीनियर डॉक्टरों और नर्स की तैनाती की गई है।
पूरी तरह से वातानुकूलित है वार्ड
क्या कहते हैं उपाधीक्षक
मगध मेडिकल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. पीके अग्रवाल ने बताया कि जो भी मरीज आ रहे हैं, सभी लू के नहीं है, बल्कि अलग-अलग बुखार से पीड़ित हैं। हमलोग हीट स्ट्रोक के वार्ड में मरीजों को भर्ती कराकर इलाज कर रहे हैं। लू से अधिक सभी अलग-अलग बीमारियों से ग्रसित होकर यहां पहुंच रहे हैं। जबकि अभी तक दो लोगों की मौत हीट वेव से बताई गई है। दो लोगों की मौत हुई है यह भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इनकी मौत हीट स्ट्रोक से हुई है या फिर अन्य बीमारी से। वही लू वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों ने बताया कि अत्यधिक गर्मी के कारण अपने परिजनों के यहां भर्ती कराया गया है। तीन-चार दिन से इलाज किया जा रहा है। व्यवस्थाओं के अनुसार इलाज बेहतर हो रहा है। गया में पड़ रही भीषण गर्मी से 104 से ज्यादा बुखार हो जा रही है। वहीं गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने सिविल सर्जन समेत तमाम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट जारी करते हुए उनकी हर छुट्टी रदद् कर दी है। उन्होंने काफी गंभीरता से समुचित व्यवस्था पर ध्यान देने को कहा है।
[ad_2]
Source link