भागलपुर-हंसडीहा एनएच 133 ई फोरलेन निर्माण को लेकर कवायद तेज:PWD की जमीन पर अवैध कब्जा, 200 मकान टूटने की भी संभावना

[ad_1]

बांका4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बांका में भागलपुर-हंसडीहा एनएच 133 ई फोरलेन निर्माण को लेकर कवायद तेज हो गई है। फोरलेन निर्माण में लेट होने पर विभागीय निर्देश के बाद कर्मियों द्वारा सड़क के दोनों ओर से मापी किया गया। सड़क निर्माण के लिए 143 फीट भूमि की जरूरत है। जबकि PWD विभाग के पास 110 फीट भूमि उपलब्ध है। बाजार में कई लोगों द्वारा पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है। वहीं दूसरी और 200 मकान टूटने की भी संभावना है।

रजौन में विभागीय निर्देश के बाद भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन सड़क

[ad_2]

Source link

Leave a Comment