[ad_1]
बेतियाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बेतिया में आज 4 घंटे बिजली रहेगी गुल
बेतिया में आज सुबह 7 बजे से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। सहायक विद्युत अभियंता विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ती हुई गर्मी के कारण विद्युत आपूर्ति का लोड अधिक बढ़ गया है। ऐसे में नौतन सबस्टेशन को जाने वाली 33 KV लाइन में मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। इसी कारण 09 मई यानी मंगलवार को नौतन सबस्टेशन से मिलने वाली विद्युत आपूर्ति सुबह 11 बजे तक पूरी तरह से ठप रहेगी।
सहायक विद्युत अभियंता विकास कुमार के देखरेख 33 केवी तार की होगी मरम्मत कार्य
मिली जानकारी के अनुसार 09 मई यानी मंगलवार सुबह 7 बजे से 11 बजे तक सहायक विद्युत अभियंता विकास कुमार के देखरेख में विद्युत कर्मियों द्वारा नौतन सबस्टेशन को जाने वाली 33 केवी के तार की मरम्मत कार्य किया जाएगा। ताकि तप्ती हुई गर्मी एवं उमस भरी मौसम में विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति सुचारू ढंग से उपलब्ध कराया जा सके।
शहर एवं गांव के लोग होंगे प्रभावित
बता दें कि जिले के नौतन विद्युत सबस्टेशन से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति होती है। ऐसे में 09 मई यानी मंगलवार को 4 घंटे की बिजली कटौती के कारण बिजली उपभोक्ताओं के लिए काफी परेशानी भरा होगा। लोगों की पूरी दिनचर्या बिजली नहीं होने पर एक तरह से ठप हो जाती है। लगातार 4 घंटे की बिजली कटौती का असर शहर एवं ग्रामीण इलाके में दिखेगा।
[ad_2]
Source link