बेटे को फंदे से लटके देख पिता के उड़े होश:बांका में टेंट हाउस के मालिक की उसके ही दुकान में मिली लाश, परिजन बोले- मानसिक तनाव में था

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Banka
  • The Dead Body Of The Owner Of The Tent House In Banka Was Found In His Own Shop, The Family Said Was Under Mental Stress

बांका20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मृतक युवक की फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

मृतक युवक की फाइल फोटो।

बांका में टेंट हाउस के मालिक की पंखे से लटकी लाश मिली है। गुरुवार की देर शाम युवक की दुकान पर ही उसका शव मिला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी उतारी और पोस्टमार्टम के लिए दे दिया। घटना बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत पथरा में गुरुवार की शाम को घटी है।

मृतक की पहचान 30 साल के गौरव के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्रों में कोहराम मच गया। मामले की सूचना मिलते ही बाराहाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर फंदे से लटके शव को नीचे उतारा। पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुट गई है।

बताया जाता है कि गौरव टेंट हाउस का काम करता था। गुरुवार को मजदूर सामान लेने उसके दुकान गया और उसे उठाने के लिए काफी देर तक दरवाजा पीटने लगा। गौरव ने दरवाजा नहीं खोला तो वह उनके घर पर पहुंचा और इसकी जानकारी उसके पिता और भाई को दी। भाई और पिता मौके पर पहुंचकर गौरव का दरवाजा खोलने का काफी प्रयास करने लगे, लेकिन काफी देर बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो किसी तरह उसे खोला गया।

अपने बेटे को टंगा देखकर पिता जोर जोर से रोने चिल्लाने लगे। मौके पर पहुंचे ग्रामीण भी अचंभित थे। गौरव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। देखते ही देखते वहां पर कोहराम मच गए। पिता सिकंदर मंडल ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों से गौरव रोजगार के लिए मानसिक रूप से परेशान दिख रहा था। कुछ पूछने पर भी नहीं बता रहा था।

वहीं बाराहाट थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल पाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment