[ad_1]
अनुज गौतम, सागर :- मध्य प्रदेश के सागर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल यहां एक बाप-बेटे की जोड़ी ने भैंस मालिकों की नींद उड़ा दी थी. ये जोड़ी नजर चुराते ही कीमती भैंसे गायब कर देते थे. रात के अंधेरे में इस काम को अंजाम दिया जाता था. लगातार हो रही इन घटनाओं ने पुलिस का भी चैन छीन लिया था, जिसके चलते पुलिस ने जाल बिछाया और इन्हें पकड़ लिया. इनके पास से 4 भैंसे, 2 पड़वा और 2 पड़ेरु बरामद किए गए हैं.
खेत से अचानक गायब हो गई थी भैंस
ये पूरा मामला सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र का है. इस थाना क्षेत्र में लंबे समय से मवेशियों के चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही थी. लाख कोशिशों के बाद भी यह मवेशी दोबारा नहीं मिल पाए थे. एक बार फिर इसी तरह चनौआ निवासी द्वारका प्रसाद कुर्मी की भैंस खेत से अचानक गायब हो गई थी. उन्होंने बताया कि वह खेत से केवल घर तक खाना खाने के लिए आए थे और इतने में ही चोर इन भैंसों को ले गए. किसी को कोई पता नहीं चल पाया और जगह-जगह उन्होंने इसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने हार मान ली.
नोट:- ये चमक ये दमक, फुलवन में महक…. आखिर किसने लिखा ये गाना?, गायक सुधीर व्यास ने बताई असली कहानी
रात 2 बजे हो रहे थे फरार
इसी दौरान रात करीब 2 बजे आबचंद के जंगल में बोधा पिपरिया रोड पर पिकअप वाहन में कुछ लोग भैंसों को चढ़ाते हुए नजर आए. भैंसे देख फरियादी पहचान गया कि ये उसी की भैंस है, जिसके बाद गांव वालों की मदद ली और घेराबंदी कर पिकअप वाहन से दो लोगों को पकड़ लिया. पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मुन्ना साहू निवासी भड़राना और हाल निवासी भोपाल बताया, जिसमें एक आरोपी नाबालिग है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां ग्रामीणों ने आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आरोपियों को पकड़कर थाने लाई, जहां चोरी समेत अन्य धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच के आदेश जारी हुए.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह भैंसे चनौआ से पैदल लेकर आए थे. आबचंद के जंगल में भैंसों को रखा और पिकअप वाहन में भैंसे चढ़ाकर भोपाल ले जाने की तैयारी में थे. मामले में पुलिस ने पिकअप वाहन जब्त कर लिया है और अब आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
.
Tags: Crime News, Local18, Madhya pradesh news, Sagar news, Thief arrested
FIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 18:02 IST
[ad_2]
Source link