[ad_1]
रिपोर्ट के मुताबिक, अल शिफा अस्पताल के प्रमुख मोहम्मद अबू सालमिया ने मंगलवार को क्षेत्र में विनाशकारी मानवीय संकट को रेखांकित करते हुए कहा, “हमें उन्हें सामूहिक कब्र में दफनाने के लिए मजबूर किया गया.” अस्पताल की फ्यूल सप्लाई खत्म होने के बाद इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) से 7 बच्चों और 29 मरीजों को दफनाया गया. कैंपस में लाशें बिखरी हुई हैं. अब बिजली नहीं है…”
समाचार एजेंसी AFP के साथ सहयोग कर रहे एक पत्रकार ने कहा, “सड़ते शवों की दुर्गंध हर जगह है.” मेडिसिन्स सैन्स फ्रंटियर्स या डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के साथ काम करने वाले अस्पताल के एक सर्जन ने इस स्थिति को ‘अमानवीय’ करार देते हुए कहा, “हमारे पास बिजली नहीं है. पानी नहीं है. खाना नहीं है.”
एक बेड पर 39 बच्चे
फ्यूल की सप्लाई बंद होने से मशीनें और मेडिकल इक्यूपमेंट्स नहीं चल रहे हैं, जिससे मरीजों की मौत हो रही है. इसमें नवजात बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, इंक्यूबेटर में नवजात बच्चों को एक दूसरे से सटाकर रखा जा रहा है, ताकि उन्हें ह्यूमन हीट से सही टेंपरेचर दिया जा सके. डॉक्टर के मुताबिक, एक बेड पर 39 बच्चे लिटाए गए हैं. इनमें से कुछ बच्चे हरे कपड़े में लिपटे हुए हैं, जो गर्मी के लिए उनके चारों ओर मोटे तौर पर टेप से बंधे हुए हैं. बाकी बच्चों को सिर्फ नैपी पहनाकर रखा गया है. अस्पताल में हर मिनट बीतने के साथ इन बच्चों की जिंदगी पर खतरा बढ़ता जा रहा है.
इजरायल का आरोप- मरीजों का मानव ढाल के रूप में हो रहा इस्तेमाल
‘टाइम्स ऑफ इजरायल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने फिलिस्तीनी संगठन हमास पर अस्पतालों और मरीजों को मानव ढाल (ह्यूमन शिल्ड) के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. हालांकि, हमास और गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इन आरोपों को खारिज किया है. एक अलग घटना में, इजरायल ने हमास के एक ज्ञात सदस्य के घर से दूसरे अस्पताल तक जाने वाली एक सुरंग की खोज करने का दावा किया है.
इजरायल-हमास युद्ध : गाजा का सबसे बड़ा अस्पताल भी मरीजों को जीवित रखने के लिए कर रहा है संघर्ष
10,000 से ज्यादा लोग अल शिफा अस्पताल के अंदर
इस बीच संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) का मानना है कि 10,000 से ज्यादा लोग अल शिफा अस्पताल के अंदर हो सकते हैं. इनमें आम लोग, मरीज, विस्थापित लोग भी शामिल हैं. वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन (WHO) ने बताया कि 7 अक्टूबर से अब तक 36 स्वास्थ्य सुविधाओं और 22 अस्पतालों को नुकसान पहुंचा है.
पावर सप्लाई बंद होने से मरीजों के इलाज में दिक्कत
गाजा के बड़े अस्पताल अल शिफा, अल-नासेर, रनतीसी, अल-कुद्स, अल-अहली अस्पताल में पावर सप्लाई नहीं होने से मरीजों के इलाज में दिक्कत हो रही है. इजरायली सेना का दावा है कि हमास ने बच्चों के रनतीसी अस्पताल के नीचे अपने कमांड सेंटर में ही इजरायली बंधकों को कैद कर रखा था.
इजरायली सेना ने की अस्पतालों को खाली करने की अपील
इजरायली सेना ने इन अस्पतालों को खाली करने की अपील की है. हालांकि, अल-शिफा अस्पताल के डॉक्टरों ने इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि अगर वे इस जगह को छोड़ देंगे, तो लगभग 700 मरीजों की मौत हो जाएगी.
इजरायल के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं मुस्लिम देश? अरब-इस्लामिक शिखर सम्मेलन में एक मंच पर ईरान और सऊदी
जंग में अब तक करीब 11 हजार 200 फिलिस्तीनियों की मौत
इजरायल-फिलिस्तीनी संगठन हमास की जंग का 14 नवंबर को 39वां दिन है. इस जंग में अब तक करीब 11 हजार 200 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जबकि इजरायल में करीब 1400 लोगों ने जान गंवाई है. हमास ने कतर के अधिकारियों से कहा है कि 5 दिन के सीजफायर के बदले वो 70 बंधकों को छोड़ने के लिए तैयार है. हमास ने कतर के अधिकारियों से कहा है कि 5 दिन के सीजफायर के बदले वो 70 बंधकों को छोड़ने के लिए तैयार है. मरने वालों में 4506 बच्चे हैं.
भारत ने फिलिस्तीन में इजरायली बस्तियों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का किया समर्थन
[ad_2]
Source link