फंद से लटका मिला अधिवक्ता लिपिक का शव:परिजन बोले- मर्डर हुआ है, कमरे से डायरी बरामद, लिखा है- उधार नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई

[ad_1]

नालंदा4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अधिवक्ता लिपिक की फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

अधिवक्ता लिपिक की फाइल फोटो

नालंदा में किराए के मकान में रह रहे अधिवक्ता लिपिक (ताईद) का शव रविवार शाम कमरे से बरामद हुआ है। शव फंदे से लटका हुआ था। मृतक की पहचान छबिल्लापुर थाना क्षेत्र के कटारी गांव निवासी नवल किशोर प्रसाद के बेटे राकेश कुमार (45) के रूप में की गई है। मृतक शहर के पटेल नगर में किराए के मकान में रहकर हिलसा कोर्ट में अधिवक्ता लिपिक का काम करते थे। राकेश के कमरे से पुलिस ने एक डायरी भी जब्त किया है, जिसमें राकेश कुमार ने लिखा है कि चैनपुर थाना निवासी कारू यादव और विकास यादव ने बीते 8 मार्च को किसी ने फोन कर जमीन खरीदने के लिए पहले तीन लाख रुपए उधार की मांग की, नहीं देने पर छेड़खानी के झूठे मुकदमे में फंसाने और जान मारने की धमकी भी दी गई। इसके बाद से वाे काफी डरे हुए थे।

अधिवक्ता लिपिक के कमरे से बरामद डायरी

अधिवक्ता लिपिक के कमरे से बरामद डायरी

‘गले पर किसी भी तरह के निशान भी नहीं’

[ad_2]

Source link

Leave a Comment