[ad_1]
नई दिल्ली : राज्यसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बीजेपी पर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आने से क्या होने वाला है? क्या परमात्मा हैं वो? वे कोई भगवान नहीं हैं। शोरगुल के बीच सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी।
राज्यसभा में मणिपुर के मुद्दे पर हंगामा
दरअसल, राज्यसभा में मणिपुर के मुद्दे पर हंगामा हो रहा था। इसी दौरान मल्लिकार्जुन खरगे कह रहे थे कि प्रधानमंत्री को आने दो.. उनके सामने हम अपने विषय रखेंगे.. उनके इतना कहने के बाद सत्ता की तरफ से शोरगुल होने लगा। सत्ता पक्ष के लोग कह रहे थे प्रधानमंत्री आ रहे हैं वे लोकसभा में इस मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे।
इस पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री के आने से क्या होने वाला है? क्या परमात्मा हैं वो? फिर शोरगुल के बीच मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वे कोई भगवान नहीं हैं। इसके बाद सदन में शोरगुल और बढ़ गया जिसके सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को शाम को करीब चार बजे लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी। पीएमओ ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी कि आज शाम करीब चार बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे। विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज भी लोकसभा में चर्चा जारी है।
यह प्रस्ताव कांग्रेस के गौरव गोगोई ने मंगलवार को निचले सदन में पेश किया था। चर्चा की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा था कि विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस यानी ‘इंडिया’ मणिपुर मुद्दे पर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव इसलिए लेकर आया है क्योंकि राज्य न्याय की मांग कर रहा है। उन्होंने सवाल उठाया था कि प्रधानमंत्री मोदी अब तक मणिपुर क्यों नहीं गये? उन्होंने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह पर राज्य में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से विफल रहने का भी आरोप लगाया।
[ad_2]
Source link