[ad_1]
Heart Touching Video: हर इंसान अपने हिसाब से यात्रा (travel) करना पसंद करता है. कोई ट्रेन से सफर करना पसंद करता है, तो कोई प्लेन (flight) से. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनके लिए प्लेन में बैठना किसी सपने से कम नहीं है. वहीं कुछ लोग इकोनॉमी क्लास से ट्रैवल कर के भी खुश हैं. ये तो हम सभी जानते हैं कि, बिजनेस क्लास की टिकट काफी महंगी होती है, यही वजह है कि ज्यादातर लोग इकोनॉमी क्लास (flight Economy Class) की ही टिकट बुक करवाते हैं. हाल ही में फ्लाइट टिकट से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों लोगों का दिल जीत रहा है, जिसमें एक बेटी ने अपने माता-पिता के लिए बिजनेस क्लास की टिकट बुक (flight business class tickets) की, जिसके बाद पेरेंट्स का रिएक्शन (parents reaction) देखने लायक था.
यह भी पढ़ें
बेटी ने पेरेंट्स को दिया खास तोहफा (Daughter Gave A Special Gift To Her Parents)
कुछ सरप्राइज ऐसे होते हैं, जो चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं और यह पल हमेशा के लिए यादगार बन जाते हैं. एक ऐसे ही खास सरप्राइज (daughter booked business class ticket for parents) का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला बिन बताए अपने माता-पिता (Parents) के लिए बिजनेस क्लास की टिकट (flight business class tickets) बुक कर दी और जब उन्हें इस बात का एहसास होता है, तो खुशी देखते ही बनती है. वीडियो में महिला पिताजी को टिकट देकर चेक करने के लिए कहती है, जैसे ही पिता बेटी के कहने पर टिकट चेक करता है, तो उनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान बिखर जाती है. खुशी में पिता को कहते हुए सुना जा सकता है कि, ये हमारी पहली बिजनेस क्लास फ्लाइट है.
यहां देखें वीडियो
सरप्राइज देख पेरेंट्स ने दिया ऐसा रिएक्शन (Parents reaction after seeing the surprise)
वीडियो में महिला ने चेक इन से लेकर सीट पर बैठने और सर्विस लेने तक, पेरेंट्स के हर एक रिएक्शन को दिखाया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, सरप्राइज देखकर पिता इमोशनल हो जाते हैं. इस दौरान वह फ्लाइट की टिकट को फ्रेम करवाने की बात भी कहते हैं. इंस्टाग्राम पर 5 दिन पहले इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख 72 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘हमें उनके फ्रेम किए हुए टिकट देखने हैं.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘काश, मैं अपने पैरेंट्स को अच्छी लाइफ दे पाऊं.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘आखिर मम्मी खुश क्यों नहीं है.’
[ad_2]
Source link