[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Vicious Ran Away With Rs 1.50 Crore, The Needle Of Suspicion Of The Police Revolves Around The Driver Of The Absconding Van
पटना24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ICICI बैंक के ATM में पैसे डालने के लिए निकली थी कैश वैन।
पटना में सोमवार देर शाम कैश से भरी सिक्योरिटी एजेंसी की एक वैन को ही शातिरों ने गायब कर दिया। वो भी तब जब सिक्युरिटी एजेंसी की टीम वैन लेकर ब्रांच से कैश लाने और ATM में जमा करने निकले थे। टीम के लोग एक ब्रांच में कैश ले रहे थे, उसी बीच वैन गायब हो गई।
जब मामले की जानकारी पटना पुलिस को हुई तो हड़कंप मच गया। पुलिस की टीम बहुत तेजी से एक्टिव हुई। कई इलाकों को एक साथ खंगाल डाला। कुछ घंटे की छानबीन के बाद वारदात से 1 किलोमीटर दूर एक इलाके से लावारिस हालात में कैश वैन पुलिस के हाथ लगी, लेकिन, उसमें रखे करीब 1.50 करोड़ रुपए गायब मिले। वैन का ड्राइवर भी उसमें नहीं था।
आलमगंज थाना इलाके का है पूरा मामला
यह आपराधिक मामला पटना सिटी में आलमगंज थाना इलाके का है। सिक्युरिटी एजेंसी ASG को ICICI बैंक के ATM में कैश डालने और निकालने की जिम्मेदारी मिली हुई है। सोमवार को डंका इमली इलाके में स्थित ब्रांच से कैश लेना था। साथ ही दो ATM में कैश जमा भी करना था। ब्रांच से कैश लाने के लिए ASG की टीम गई थी।
डंका इमली के ब्रांच के बाहर गाड़ी खड़ा कर सिक्योरिटी गार्ड, ऑडिटर और 2 स्टाफ कैश लाने अंदर गए थे। जब कुछ देर बाद वापस आए तो कैश वैन गायब मिली। उसका ड्राइवर भी मौके पर नहीं था।
जानकारी मिलने के बाद आलमगंज थाना की पुलिस छानबीन में जुटी। कुछ घंटों के अंतराल के बाद पुलिस को NMCH के पास स्थित IDH कॉलोनी से लावारिस हालात में कैश वैन खड़ी मिली। पर वैन के अंदर का लॉक टूटा मिला। उसमें रखा कैश भी गायब मिला।
हिरासत में चल रही पूछताछ
इस मामले में पुलिस ने तत्काल कैश वैन के सिक्योरिटी गार्ड सुभाष यादव, ऑडिटर अमरेश सिंह, दो स्टाफ सोनू कुमार और दिलीप कुमार को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ चल रही हैं। इनसे पुलिस ने ड्राइवर का डिटेल्स लिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
थानेदार अभिजीत कुमार ने बताया कि चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वैन में कितना कैश था इसकी सही जानकारी उन्हें नहीं है। ड्राइवर सूरज कुमार की तलाश चल रही है। वो जहानाबाद का रहने वाला है। इस मामले में जांच के लिए FSL टीम की भी मदद ली गई है।
डेढ़ साल से काम कर रहा था सूरज
सिक्योरिटी एजेंसी के स्टाफ रवि राय ने बताया कि भूतनाथ रोड में एजेंसी की ऑफिस है। कैश लेकर वैन ICICI बैंक के ATM में डालने के लिए निकली थी। वैन का ड्राइवर पिछले डेढ़ साल से काम कर रहा था। सोमवार तीन ATM से कैश निकाला भी गया था।
रवि के अनुसार वैन में डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक कैश था। रवि ने पुलिस को बताया कि कैश वैन डंका इमली में बैंक के ब्रांच के पास ही खड़ी थी। सूरज उस पर बैठा हुआ था। गनमैन, ऑडिटर और दो अन्य कर्मी एटीएम में अंदर गए। बाहर आए तो कैश वैन वहां नहीं था।
[ad_2]
Source link