नालंदा में सड़क हादसे में महिला की मौत:बेटे के साथ इलाज के लिए जा रही थी अस्पताल, इलाज के दौरान गई जान

[ad_1]

नालंदा6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बेटे के साथ इलाज कराने जा रही थी महिला - Dainik Bhaskar

बेटे के साथ इलाज कराने जा रही थी महिला

नालंदा में सोमवार को निर्माणाधीन बख्तियारपुर रजौली एनएच 20 पर सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। मामला सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत 17 नंबर के समीप की है। मृतका की पहचान हरनौत थाना क्षेत्र के चेरन धर्मपुर गांव निवासी नंदलाल प्रसाद की (45 ) वर्षीया पत्नी सुजवा देवी है।

मृतका के बेटे सोनू कुमार ने बताया कि वह अपनी मां को इलाज के लिए घर से बाइक से लेकर बिहारशरीफ के हड्डी अस्पताल आ रहा था। अस्पताल पहुंचने से पहले ही सोहसराय थाना क्षेत्र के 17 नंबर के समीप झझरिया गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद झझरिया चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया।

पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी पुलिस

पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी पुलिस

क्या बोले थानाध्यक्ष

दरअसल महिला अपने बेटे के साथ हड्डी अस्पताल बायें हाथ मे दर्द का ईलाज कराने बिहार शरीफ आ रही थी। इसी बीच सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। सोहसराय थाना अध्यक्ष राजमणि ने बताया कि इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गई, इसके बाद परिजनों के द्वारा सड़क हादसे में मौत की सूचना दी गई। पुलिस निजी क्लिनिक पहुंची जहां से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। अज्ञात वाहन से टक्कर की बात बताई जा रही है। मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment