नाथनगर स्टेशन पर 3 साल से शौचालय नहीं:यात्रियों को होती है परेशानी, स्टेशन मास्टर ने कहा- विभाग को दी गई है जानकारी

[ad_1]

भागलपुर32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रूटेशन मास्टर ने कहा- विभाग को दी गई है जानकारी - Dainik Bhaskar

रूटेशन मास्टर ने कहा- विभाग को दी गई है जानकारी

भागलपुर से सटे नाथनगर रेलवे स्टेशन में विगत वर्षों से शौचालय की सुविधा नहीं है। लिहाज़ा आने जाने वाले यात्रियों को शौचालय के बिना समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस मामले में रेलवे कर्मचारियों ने भी चुप्पी साध रखी है। हालांकि शौचालय की समस्या उनके लिए भी है। दुकानदारों का कहना है कि एक वर्ष पूर्व रेलवे के जीएम नाथनगर स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां शौचालय एक नंबर प्लेटफार्म पर था। इस वजह से उसे पैक कर दिया गया। तब से लेकर आज तक शौचालय बंद ही पड़ा है।

विभाग को दी गई है सूचना

वहीं प्लेटफार्म संख्या एक पर मौजूद कई महिलाओं ने भी अपनी समस्या बताई। शौचालय नहीं होने के कारण स्टेशन परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से यहां साफ-सफाई नहीं हुई है। स्टेशन मास्टर प्रवीण कुमार ने स्टेशन परिसर में शौचालय नहीं होने की बात स्वीकारी। उन्होंने कहा कि कई बार लिखित सूचना विभाग को दी गई है, बावजूद आज तक नहीं बना।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Comment