[ad_1]
सीवान29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सदर अनुमंडल के बाट मापतौल निरीक्षक विनय कुमार विनीत ने रविवार को आंदर बाजार में 93 दुकानों की जांच की। इसमें अनियमितता पाए जाने पर 67 दुकानदारों को नोटिस जारी किया। साथ ही 13 व 14 को ससमय कागजात लेकर कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया। इसमें लोहा, किराना की दुकानें शामिल थीं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन दुकानदारों की जांच की गई।
इसमें भारत एंड सन्स, सुरेश प्रसाद बर्तन दुकान, दीपक प्रसाद बर्तन दुकान, गोरख ज्वेलर्स, राजू ज्वेलर्स, दीनानाथ ज्वेलर्स, लक्ष्मी ज्वेलर्स, ललन किराना दुकान, जानकी, बर्तन सोनारी सहित अन्य दुकान शामिल है। इधर विभाग की कार्रवाई के बाद बिना लाइसेंस के बाट का प्रयोग करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। मापतौल निरीक्षक ने बताया कि विभागीय निर्देश पर फरवरी व मार्च महीने में लगातार दुकानों की जांच की जाएगी। साथ ही अनियमितता पाए जाने पर दुकानदारों पर जुर्माना के साथ विभागीय नियमानुसार विधि संगत कार्रवाई भी की जाएगी।
[ad_2]
Source link