दिवाली पर माता-पिता के सामने जिंदा जला मासूम बेटा, धधकती आग के आगे हो गए बेबस

[ad_1]

हाइलाइट्स

प्रतापगढ़ के घंटाली इलाके में हुआ हादसा
शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है आग का कारण
आगजनी में मासूम बच्चे के माता-पिता भी झुलसे

प्रतापगढ़. मध्य प्रदेश से सटे राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में दिवाली पर दिल को दहला देने वाले हादसे में 10 साल का एक मासूम बच्चा अपने माता-पिता के सामने जिंदा जल गया. धधकती आग के आगे बेबस हुए उसके माता-पिता सिवाय रोने और चिल्लाने के कुछ नहीं कर पाए. इस हादसे के बारे में जिस किसी ने भी सुना तो वो सकते में आ गया. दीवाली पर रोशन होने वाले घर में अंधेरा छा गया. ग्रामीण पीड़ित माता-पिता को ढांढस बंधाने में जुटे हैं.

पुलिस के अनुसार यह लोमहर्षक घटना प्रतापगढ़ जिले के घंटाली थाना इलाके के बानघाटी गांव में हुआ. वहां दिवाली पर रविवार को एक मकान में आग लग गई. इस आग में दस साल का मासूम बेटा अपने माता-पिता की आंखों के सामने जिंदा जल गया और वे कुछ नहीं कर पाए. हालांकि दंपति ने बेटे को बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए और वे खुद भी आग में झुलस गए. इस हादसे में उनके मासूम बेटे की मौत हो गई. इस दौरान एक अन्य मासूम बच्ची भी झुलस गई. झुलसे हुए दंपति और मासूम बच्ची को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है.

राजस्थान: दिवाली पर माता-पिता के सामने जिंदा जला मासूम बेटा, धधकती आग के आगे हो गए बेबस, कोहराम मचा

घर में ही थी टैंट और राशन की दुकान
केस के जांच अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि बानघाटी गांव में सीताराम मीणा की टैंट और राशन की दुकान है. यह दुकान उनके घर में ही है. उनके घर में रविवार को सुबह अचानक आग लग गई. आग संभवतया शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. इस दौरान सीताराम और उसकी पत्नी घर में बनी दुकान पर ही थे और उनका बेटा राहुल घर के अंदर था. आग इतनी तेजी से फैली की उनका बेटा बाहर नहीं आ पाया और उसकी जिंदा जल जाने से मौत हो गई.

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर पाया आग पर काबू
उस दौरान दुकान पर सामान लेने के लिए आई गांव के ही भगवान मीणा की 8 साल की बेटी भूलकी और राहुल के माता-पिता भी झुलस गये. ग्रामीणों को जैसे ही इसका पता चला तो उन्होंने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक सबकुछ खत्म हो चुका था. दंपति और ग्रामीण लाख प्रयासों के बावजूद राहुल को नहीं बचा सके. राहुल की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने राहुल के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

Tags: Big accident, Fire, Pratapgarh news, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Leave a Comment