दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

[ad_1]

भूकंप- India TV Hindi

Image Source : फाइल
भूकंप

 दिल्ली-एनसीआर एक बार फिर भूंकप के झटके से हिल उठा। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.6 मापी गई। हालांकि भूकंप की तीव्रता बेहद कम थी जिसके चलते यह बेहद कम महसूस हो सका। दोपहर बाद तीन बजकर 36 मिनट पर यह भूकंप आया। जानमाल के किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। आमतौर पर भूकंप के ऐसे झटके लोगों को महसूस नहीं हो पाते। फिर भी लगातार रह-रहकर आते भूकंप ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है।

पिछले 8 दिनों में दिल्ली-एनसीआर में भूकंप का यह तीसरा झटका है। तीन नबंबर को रात 11 बजकर 36 मिनट पर दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप का बड़ा झटका महसूस किया गया था। रिक्टर स्केल पर इस्के तीव्रता 5.6 मापी गई थी। इस भूकंप का केंद्र नेपाल में था और वहां पर करीब 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। वहीं इस हफ्ते की शुरुआत में एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप का केंद्र भी नेपाल में था। हालांकि इस भूकंप की तीव्रता 3 नवंबर को आए भूकंप से कम थी।



[ad_2]

Source link

Leave a Comment