[ad_1]
हाइलाइट्स
सुसाइड नोट में जिया ने 6 पन्नों में अपने और सूरज के रिश्तों के बारे में बताया था
3 जून, 2013 को फिल्म अभिनेत्री जिया खान ने मुंबई की पॉश इलाके जुहू के घर में की थी खुदकुशी
सूरज पंचोली पर आत्महत्या के लिए उकसाने का लगा था आरोप
मुंबई. फिल्म अभिनेत्री जिया खान (Jiah khan) के खुदकुशी के मामले में आज यानी शुक्रवार को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट (CBI Court) का फैसला आएगा. सीबीआई ने इस मामले में फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को आरोपी बनाया है. 3 जून 2013 को महज 25 साल की फिल्म अभिनेत्री जिया खान ने अपने मुंबई के घर जुहू अपार्टमेंट (Juhu Apartment) में फांसी लगा कर खुदकुशी (Jiah Khan Suicide) कर ली थी.
स्पेशल कोर्ट करीब 10 साल बाद आज शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे जिया खान मामले में अपना अंतिम फैसला सुना सकती है. स्पेशल कोर्ट के जज एएस सैय्यद ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था. कहा जा रहा है कि जिया खान के बॉयफ्रेंड रहे सूरज (Sooraj Pancholi) के लिए आज का दिन बेहद अहम साबित हो सकता है.
अभिनेत्री जिया खान खुदकुशी मामले में कल आएगा फैसला, सूरज पंचोली है आरोपी
बताते चलें कि जिया खान ने मरने से पहले लिखे अपने सुसाइड नोट में कई अहम खुलासे किए थे. उन्होंने 6 पन्नों के इस नोट में अपने और सूरज के रिश्तों के बारे में भी बताया था. पुलिस ने इस सुसाइड नोट को लेकर कई लोगों से पूछताछ की थी. जिया खान बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम कर रही थीं. उन्होंने अपनी पहली फिल्म अमिताभ बच्चन के साथ ‘निशब्द’ की थी, जिसमें उनके अभिनय को सराहा गया था. इसके बाद आमिर खान के साथ ‘गजनी’ और अक्षय कुमार के साथ ‘हाउसफुल’ में भी जिया ने काम किया था.
जिया खान आत्महत्या मामले में कब-कब, क्या-क्या हुआ
3 जून, 2013 – फिल्म अभिनेत्री जिया खान ने मुंबई की पॉश इलाके जुहू में अपने घर में खुदकुशी की. मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री जिया खान का शव उनके जुहू अपार्टमेंट से बरामद किया.
7 जून, 2013 – जिया खान की बहन को सूरज पंचोली को संबोधित 6 पन्नों का हाथ से लिखा सुसाइड नोट मिला.
11 जून, 2013 – सूरज पंचोली पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
1 जुलाई, 2013 – मुंबई की निचली अदालत से 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत मिलने के बाद सूरज पंचोली जेल से बाहर आया.
2014 में, मामलों को CBI को सौंप दिया गया था
2015 में सीबीआई ने आरोप पत्र दायर किया.
अगस्त 2016 में, उन्होंने पुष्टि की कि जिया की मौत फांसी से मौत हुई है और हत्या के कोण से इनकार किया.
सितंबर 2017 – जिया खान की मां राबिया ने केंद्र सरकार को एक खुला पत्र लिखकर न्याय की मांग की. और सीबीआई की जांच पर सवाल खड़े किए थे. राबिया खान का आरोप था की उनकी बेटी की हत्या कर लाश को पंखे से टांग दिया गया है, और यह पूरा मामला हत्या का है.
28 अप्रैल 2023 को विशेष अदालत शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे के करीब जिया खान मामले में फैसला सुनाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CBI Court, Jiah khan, Sooraj Pancholi, Suicide Case
FIRST PUBLISHED : April 28, 2023, 07:57 IST
[ad_2]
Source link