[ad_1]
सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर तहसील में एक आदिवासी बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना ने शासन-प्रशासन के साथ ही आमलोगों को भी झकझोर दिया है. मां शारदा देवी मंदिर प्रबंध समिति के कर्मचारियों ने इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी तरफ, बर्बरता की शिकार नाबालिग पीड़िता अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही है. पीड़िता आईसीयू में भर्ती है, जहां 5 डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है. इन सबके बीच पीड़ित बच्ची के दादा ने कहा कि यदि दोनों दरिंदों को फांसी नहीं दी गई तो वह खुद ही उनका गला काट देंगे. वहीं, बच्ची की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि वह अपनी बिटिया को न्याय दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाएंगी.
गम और गुस्से के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, गैंगरेप के आरोपियों के घर को बुलडोजर से ढहा दिया गया है. नाबालिग पीड़िता के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए कलेक्टर अनुराग वर्मा ने 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान किए जाने का आदेश दिया है. पीड़िता का इलाज प्रशासन मेडिकल कॉलेज रीवा में करा रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये बतौर मुआवजा देने की मांग की है. बता दें कि नाबालिग के साथ दरिंदगी करने वाले रवि चौधरी और अतुल भदोलिया को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पीड़िता के दादा का छलका दर्द
मैहर में गैंगरेप की घटना से जहां पूरा समाज और प्रशासन स्तब्ध है, वहीं पीड़िता के परिजनों पर तो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गैंगरेप पीड़िता के दादा ने गम और गुस्से का इजहार किया है. उन्होंने कहा कि इस कुकृत्य के लिए दोनों आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. यदि ऐसा नहीं होगा तो मैं खुद उनका गला काट दूंगा. उन्होंने बताया कि उनकी पोती गुरुवार को लापता हुई थी और शुक्रवार को बेसुध हालत में मिली थी. वहीं, पीड़िता की मां ने भी आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है. उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए ऊपर तक जाएंगी.
VIDEO | Madhya Pradesh administration demolishes the house of a man accused of raping a minor girl in Satna district. pic.twitter.com/iHseBNIl35
— Press Trust of India (@PTI_News) July 29, 2023
.
Tags: Crime News, Madhya pradesh news, Satna news
FIRST PUBLISHED : July 29, 2023, 11:33 IST
[ad_2]
Source link