गया में वृद्ध को पीट-पीटकर मार डाला:रंजिश में दबंगों ने लाठी-डंडे से पीटकर की हत्या का आरोप, तफ्तीश में जुटी पुलिस

[ad_1]

गया37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मृतक की फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

मृतक की फाइल फोटो।

गया के परैया थाना इलाके के तरमा गांव में दबंगों ने एक बुजुर्ग रघु यादव(60) की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना बुधवार देर रात की है। हत्या की खबर मिलने के बाद परैया थाना थानाध्यक्ष दल-बल के साथ बुधवार की घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए।

मृतक का गांव में किसी के साथ किसी बात को लेकर विवाद था और इसी को लेकर रंजिश चली आ रही थी। इसी रंजिश को लेकर दबंगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर वृद्ध की हत्या कर दी है। घटना के बाद वृद्ध को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

डीएसपी गुलशन कुमार ने बताया कि तरमा गांव में वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में परैया के तरमा गांव से शव को बरामद किया गया है। घटना की जानकारी परिजनों से ली जा रही है। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा होगा कि ये मामला हत्या का है या कुछ और?

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

mwcash