कनाडा में भीषण सड़क हादसा, बुजुर्गों को ले जा रही बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 15 लोगों की मौत

[ad_1]

प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi

Image Source : फाइल
प्रतीकात्मक तस्वीर

मैनिटोबा: कनाडा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। हादसे में मरनेवाले ज्यादातर लोग बुजर्ग थे। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक मिनी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक बस में सवार सभी लोग एक कैसिनो में जा रहे थे। इसी दौरान बस की ट्रक से टक्कर हो गई।

हाल के दिनों का बड़ा हादसा

यह दुर्घटना हाल के समय में कनाडा में हुई एक बड़ी सड़क दुर्घटना है। कनाडा के विन्निपेग की फ्री प्रेस अखबार के मुताबिक यह हादसा विन्निपेग से 170 किमी दूर पश्चिम में दक्षिण-पश्चिमी मैनिटोबा में कारबेरी शहर के पास हुआ। जिस जगह यह हादसा हुआ वह दो प्रमुख सड़कों का जंक्शन था। 

15 लोगों की मौत की पुष्टि

मैनिटोबा पुलिस के असिस्टेंट कमिशनर रॉब हिल ने बताया कि इस हादसे में 15 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दुख की बात है, यह एक ऐसा दिन है जिसे एक त्रासदी के तौर पर याद किया जाएगा। रॉब हिल ने कहा कि बस में करीब 25 लोग सफर कर रहे थे, जिनमें ज्यादातर बुजुर्ग थे।

कनाडा के पीएम ने जताया दुख

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो में इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, ‘मैं उन लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं घायलों के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।’

https://www.youtube.com/watch?v=0mFeaRAtGmA

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन



[ad_2]

Source link

Leave a Comment