[ad_1]
कटिहार37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कटिहार में पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है l मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पिछले 46 घंटे के दौरान जिले में 66 मिलीमीटर बारिश हुई है I बारिश के कारण शहरी क्षेत्र के नीचले इलाकों में बरसाती पानी सड़कों पर बह रहा है l वहीं, जिले के फलका प्रखंड अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय पोठिया के क्लास रूम और कार्यालय में बारिश का पानी जमा हो गया है। विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य भी प्रभावित हुआ हैI
बारिश के पानी के बीच छात्राएं।
पढ़ाई बाधित हो रही
मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुज कुमार ठाकुर ने कहा कि बारिश का पानी विद्यालय में घुस गया है। जिस वजह से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। शिकायत संबंधित अधिकारियों और पंचायत के प्रतिनिधि को दी गई है। लेकिन अबतक कोई पहल नहीं की गई है। प्रधानाध्यापक ने कहा कि जमीन का स्तर नीचे होने की वजह से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। बरसात के पानी से विद्यालय टापू में तब्दील हो गया है। विद्यालय में पढ़ाई नहीं हो पा रही है। जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा छात्राओं को उठानी पड़ रही है।
[ad_2]
Source link