[ad_1]
कटिहारएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
चाचा की फाइल फोटो।
कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जयंती ग्राम पवई में शनिवार की देर रात दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प में चाचा भतीजा पर गोली चला दी गई। गोली लगने के कारण 35 वर्षीय चाचा बंगाली दास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं, 18 वर्षीय भतीजा गुलशन कुमार गोली लगने से जख्मी हो गया। गंभीर हालत में घायल गुलशन को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा थाना अध्यक्ष आलोक राय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों एवं ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक बंगाली दास और घायल गुलशन कुमार आपस में चाचा भतीजा हैं। भतीजा गुलशन के साथ कुछ लोगों का विवाद हो रहा था। इसी पर चाचा बंगाली दास विवाद को छुड़ाने गया था जिस दौरान अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी जिसमें चाचा की मौत हो गई है।
घायल भतीजे का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जा रही है
बता दें कि 24 घंटे के अंदर कोढ़ा थाना क्षेत्र में यह दूसरा गोलीबारी की घटना है। हालांकि पुलिस दोनों मामले में घटना के बाद प्रारंभिक सफलता हासिल करते हुए अपराधियों की गिरफ्तार कर लिया है।
[ad_2]
Source link