एमपी चुनाव के लिए भाई के नक्शे कदम पर चलीं प्रियंका, 5 साल पहले राहुल गांधी ने भी जबलपुर में किया था ये काम

[ad_1]

Priynka Gandhi Narmada Poojan:  मां नर्मदा पूजन के साथ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आज सोमवार को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत की मनोकामना की.करीब 20 मिनट चले इस अनुष्ठान के बाद नर्मदा तीर्थ के पुरोहितों ने प्रियंका गांधी को आशीर्वचन भी दिए.इस दौरान प्रियंका गांधी ने नर्मदा आरती भी की.इस दौरान कमलनाथ सहित तमाम आला कांग्रेस नेता मौजूद थे. 

जबलपुर में नर्मदा तट गौरीघाट में प्रियंका गांधी के लिए पूजन विधि पूर्ण करने वाले पुरोहित लक्ष्मण राव सोलापुरकर ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि मां नर्मदा सभी मनोरथ पूर्ण करने वाली है.कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी देश के कल्याण के साथ विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रार्थना लगाने आई थी.उन्होंने सबसे पहले पंचामृत से नर्मदा अभिषेक और रुद्राभिषेक किया.नर्मदा क्षेत्र के 101 ब्राम्हण पुरोहितों ने स्वस्तिवाचन करके पूजन विधि सम्पन्न कराई.अंत में नर्मदा आरती हुई और कांग्रेस नेताओं ने नर्मदा जी की चुनरी और प्रतीक चिन्ह प्रियंका गांधी को भेंट की. 

Satpuda Fire News: चुनाव के पहले ही क्यों भड़क जाती है आग ? 10 साल में तीसरी बड़ी घटना, कांग्रेस ने उठाए ये सवाल

5 साल पहले राहुल भी आए थे जबलपुर
यहां बताते चले कि 6 अक्टूबर 2018 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी जबलपुर में नर्मदा पूजन और आरती में हिस्सा लिया था. इसके बाद हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने विजय हासिल करते हुए 15 साल बाद मध्यप्रदेश की सत्ता में वापसी की थी. मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी के प्रति लोगों में अगाध श्रद्धा है इसी को देखते हुए कांग्रेस नेतृत्व ने तय किया कि महाकौशल में प्रियंका गांधी का दौरा जबलपुर से शुरू किया जाए और यहां नर्मदा पूजन से ही विजय शंखनाद की हुंकार भरी जाए.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नर्मदा पूजन के बाद आदिवासी  वोटर्स को साधने के लिए गोंड रानी वीरांगना दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण.भंवरताल पार्क में लगी दुर्गावती की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्होंने आदिवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात की. आदिवासी समुदाय के लोगों ने प्रियंका गांधी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया.

 

[ad_2]

Leave a Comment

slot meter