ऋषभ पंत के बाद एक और क्रिकेटर का हुआ कार एक्सीडेंट, बेटे के साथ कर रहे थे ट्रेवल

[ad_1]

Praveen Kumar- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Praveen Kumar With Indian Cricket Team

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। अब क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार कार हादसे में बाल-बाल बच गए, जब मेरठ शहर में एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। कार में वह और उनका बेटा मौजूद थे। अभी दोनों सुरक्षित हैं। 

प्रवीण कुमार की कार का हुआ एक्सीडेंट 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब प्रवीण कुमार अपनी लैंड रोवर डिफेंडर कार से पांडव नगर की ओर जा रहे थे। तब उनकी कार एक बड़े कैंटर से टकरा गई। उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में प्रवीण और उनका बेटा सुरक्षित बच गए। मौके पर मौजूद लोगों ने कैंटर चालक को दबोच लिया फिर सिविल लाइन पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कैंटर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। 

भारत के लिए खेले तीनों फॉर्मेट 

प्रवीण कुमार ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट मैचों में 27 विकेट, 68 वनडे मैचों में 77 विकेट और 10 टी20 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच साल 2012 में खेला था। 

मेरठ में हुआ जन्म 

प्रवीण कुमार का जन्म 2 अक्टूबर 1986 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था। वनडे क्रिकेट में साल 2008 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। करियर के शुरुआती दिनों में वह अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए फेमस थे, लेकिन खराब फॉर्म की वजह से वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे और कभी अपनी जगह पक्की नहीं कर सके। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन



[ad_2]

Source link

Leave a Comment