[ad_1]
अररिया16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इलाज के दौरान अस्पताल में बच्ची।
रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के पहुसरा गांव वार्ड संख्या 5 में मूंगफली के खेत गई 5 साल की बच्ची को विषैले सांप ने डस लिया। इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी तो बच्ची ने सांप काट लेने की बात अपने परिजनों को बताई।
आनन-फानन में उसे रानीगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बच्ची का प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत।
वहीं, सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बताया कि परिजनों द्वारा बच्ची को सदर अस्पताल लाने में काफी देर हो चुकी थी। इसके चलते बच्ची की रास्ते में ही मौत हो गई है। मृत बच्ची की पहचान पांच साल की नाजिश खातून के रूप में हुई है। बच्ची की मां ने बताया कि रविवार की देर शाम उनकी बेटी नाजिश मूंगफली के खेत गई थी। इसी दौरान सांप ने काटा।
बेटी घर पहुंची तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। उसने सांप काटने की बात बताई। इलाज के क्रम में रविवार की देर रात उसने दम तोड़ दिया।
[ad_2]
Source link