हरियाणा-UP से बिहार के रास्ते असम भेजे जा रहे 59 मवेशी बरामद, 8 पशु तस्कर गिरफ्तार

[ad_1]

गोविंद कुमार/गोपालगंज. हरियाणा और उत्तर प्रदेश से बिहार के रास्ते असम ले जाए जा रहे मवेशी तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. गोपालगंज पुलिस ने यूपी-बिहार की सीमा पर स्थित बेलथरी चेकपोस्ट पर छापेमारी कर असम ले जाए जा रहे 59 मवेशियों को बरामद किया है. पुलिस ने आठ अंतरराज्यीय पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात ने बताया कि दो कंटेनर और एक डीसीएम ट्रक से 59 मवेशियों को असम भेजा जा रहा था. गुप्त सूचना मिलने पर प्रशिक्षु (ट्रेनी) डीएसपी सह कुचायकोट की थाना अध्यक्ष साक्षी राय की टीम ने बलथरी चेकपोस्ट के पास छापेमारी कर मवेशियों को बरामद किया. इस दौरान, मौके से आठ पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार पशु तस्करों से पूछताछ कर पुलिस इनके बैकवर्ड व फारवर्ड लिंक की जांच कर रही है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो इन मवेशियों को लेकर असम जा रहे थे. इन सभी के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई है.

प्रशिक्षु डीएसपी सह कुचायकोट की थाना अध्यक्ष साक्षी राय ने बताया कि पुलिस रोके गये कंटेनरों से जब सभी मवेशियों को उतार रही थी तो पता चला कि उनमें से चार जानवरों की दम घुटने से मौत हो चुकी है. यहां मवेशियों को रखने के लिए कोई जगह नहीं है, इसलिए इन्हें सीवान के गौशाला में भेजने की तैयारी चल रही है.

बिहार के रास्ते बदस्तूर जारी है पशु तस्करी रैकेट 

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार पशु तस्कर हरियाणा और यूपी के रहने वाले हैं. आरोपियों के नाम हरियाणा के हतीन गांव के हारिश व मुबारी, यूपी के मुजफ्फरनगर का हारिश, यूपी के रामपुर जिले का जुल्फिकार, मुजफ्फरनगर जिले का महबूब, मेरठ के काले गांव का अनिष, अमेठी के पुरवा गांव का रिजवान व रायबरेली के पुरेभुवा गांव का चंदन सिंह शामिल है.

बता दें कि, बीते बुधवार को भी बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल और असम ले जाए जा रहे मवेशियों से भरे एक कंटेनर और दो पिकअप को पकड़ा गया था. इनमें भरे 45 मवेशियों को बरामद किया गया था. पुलिस ने छह पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया था.

Tags: Bihar crime news, Bihar News in hindi, Cattle Smuggling, Cow Smuggler Arrested, Gopalganj news, Local18

[ad_2]

Source link

Leave a Comment