शराब बेचने से किया मना, महिला का घोंटा गला:समस्तीपुर में धंधेबाजों ने महिला समेत परिवार के 3 लोगों पर किया अटैक, सभी भर्ती

[ad_1]

समस्तीपुर24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
गला घोंटने से जख्मी महिला। - Dainik Bhaskar

गला घोंटने से जख्मी महिला।

खानपुर थाना के हरपुर श्याम वार्ड तीन मोहल्ला में शनिवार की रात शराब धंधेबाजों ने एक महिला का गला घोंटकर हत्या का प्रयास किया। तीन दिन पहले महिला ने उन लोगों को उनके घर के बाहर शराब बेचने से मना किया था। वहीं, इस दौरान बीच-बचाव करने गए परिवार के तीन अन्य लोग भी जख्मी हो गए। सभी लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उधर, घटना की सूचना पर खानपुर थाना की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गला घोंटने से महिला जख्मी ।

गला घोंटने से महिला जख्मी ।

बताया जाता है कि खानपुर थाना के हरपुर श्याम वार्ड तीन मोहल्ला में देसी दारू का धंधा फल फूल रहा है। तीन दिन पहले गांव के राजू कुमार की पत्नी रेणु देवी ने घर के पास एक कारोबारी को दारू बेचने से मना किया था। लोगों ने बताया कि रात घर के आंगन में महिला अकेली खाना बना रही थी। इसी दौरान गांव के धर्मेंद्र सहनी, सियाशरण सहनी समेत तीन-चार लोग पीछे के रास्ते से उनके घर के आंगन में घुस गए।

इसी दौरान रस्सी से महिला का गला घोंटने लगे। इसी बीच उनकी सास वहां पहुंच गई। शोर किए जाने पर दरवाजे पर बैठे रेणु के पति राजू कुमार, ससूर रामसेवक सहनी आदि दौड़े तो लोगों ने बीच बचाव कर रेणु को मुक्त कराया। इस दौरान लोगों ने इन लोगों के साथ भी मारपीट की। बाद में शोर होने पर आसपास के लोग जुटने लगे तो सभी लोग घर के पीछे से ही फरार हो गए।

सदर अस्पताल में जख्मी का जारी उपचार।

सदर अस्पताल में जख्मी का जारी उपचार।

नगर थाना की पुलिस ने दर्ज किया बयान

जख्मी महिला और उसके पति का नगर थाना की पुलिस ने बयान दर्ज किया है। इसमें गांव के ही सियाशरण सहनी, धमेंद्र कुमार, राहुल कुमार समेत 6 लोगों को आरोपित किया गया है। नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि पीड़ित का बयान लेकर खानपुर थाने को भेजा जा रहा है। इस मामले में आगे की कार्रवाई खानपुर थाना की पुलिस करेगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

phlove casino link