मुजफ्फरपुर में आज 4 घंटे ठप रहेगी बिजली:निपटा ले जरूरी काम, चल रहा है इंटर कनेक्शन कार्य

मुजफ्फरपुर37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
whatsapp image 2022 10 08 at 12241 am 1683830773 मुजफ्फरपुर में आज 4 घंटे ठप रहेगी बिजली:निपटा ले जरूरी काम, चल रहा है इंटर कनेक्शन कार्य

मुजफ्फरपुर में आज 4 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इससे करीब आधा इलाके प्रभावित रहेंगे। इससे लोगो को थोड़ी परेशानी का सामान करना पड़ सकता है। बिजली कटने से पहले अपने जरूरी काम निपटा ले।इसको लेकर बिजली विभाग की ओर से सूचना भी जारी की गई है।

बताया जा रहा है की ई हाउस और मिस्कॉट पावर हाउस के इंटर कनेक्शन कार्य को लेकर बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इस दौरान शहर के जिला स्कूल फीडर और क्लब रोड फीडर से बिजली कटेगी। इससे जुड़े इलाको में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बिजली नही रहेगी। जिसके वजह से इससे जुड़े हाथी चौक, अमर सिनेमा रोड बंगलामुखी मंदिर, पानी टंकी चौक से मिठनपुरा चौक तक का क्षेत्र प्रभावित रहेगी। हालांकि, इंटर कनेक्शन कार्य पूरा होने के बाद बिजली पुनः बहाल कर दी जाएगी। दूसरी ओर स्मार्ट मीटर से संबंधित सभी आशंकाओ व जानकारी के लिए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के माड़ीपुर स्तिथ कार्यालय परिसर जागरूकता और शिकायत निवारण शिविर लगाया जाएगा। इसको लेकर विभाग ने सूचना जारी किया है। इसमें कहा गया है की आज सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक शिविर लगाया जाएगा। इन 4 घंटो में बिजली से जुड़ी समस्याओं का शिकायत लोग दर्ज करा सकेंगे। इस दौरान स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायत को दूर किया जाएगा। साथ ही, उपभोक्ताओं के सभी आशंका का समाधान किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Mahender Kumar
Author: Mahender Kumar

Journalist

Leave a Comment