बिहार अपडेट्स:समस्तीपुर में बागमती उफान पर, कटाव से दहशत में लोग

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
bihar live update cover 2 1688003804 बिहार अपडेट्स:समस्तीपुर में बागमती उफान पर, कटाव से दहशत में लोग

समस्तीपुर के लोग भले ही मानसूनी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन बागमती नदी में नेपाल से आया पानी ने कल्याणपुर प्रखंड के नामापुर गांव के लोगों की नींद उड़ा दी। नामापुर के वार्ड 4 के पास नदी का तेज कटाव शुरू हो गया है। कटाव रोकने के लिए फल्ड कंट्रोल द्वारा बोरी का बंडाल बनाया जा रहा है।

कटाव के बाद मरम्मत में जुटे मजदूर।

कटाव के बाद मरम्मत में जुटे मजदूर।

लेकिन बागमती की धारा के सामने वह टीक नहीं पा रहा है। करीब 50 मीटर में निर्माणाधीन बंडल धंस भी गया था। हालांकि विभागीय स्तर पर इसकी मरम्मत जारी है। लेकिन ग्रामीण इस इंतजाम से खुश नहीं हैं।

बांका में बारात निकलने से पहले दूल्हे के पिता की मौत, हार्ट अटैक से गई जान

बांका में बारात की तैयारी कर रहे दूल्हे के पिता की मौत के बाद शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई। घर में नई बहू लाने की खुशी में महिलाएं मंगल गीत गा रही थी। दरवाजे से बारात निकलने की तैयारी में थी। बुधवार की रात अचानक हार्ट अटैक आने से दूल्हे के पिता की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।


Source link

Mahender Kumar
Author: Mahender Kumar

Journalist

Leave a Comment