"प्रणाम नहीं किया?": झारखंड कांग्रेस नेता के बेटे ने कथित तौर पर 17 साल के लड़के को पीटा

0pj07kd8 jharkhand congress leaders son attacks "प्रणाम नहीं किया?": झारखंड कांग्रेस नेता के बेटे ने कथित तौर पर 17 साल के लड़के को पीटा

झारखंड कांग्रेस नेता के बेटे ने कथित तौर पर 17 साल के लड़के को पीटा

नई दिल्ली:

 झारखंड के धनबाद क्षेत्र में एक कांग्रेस नेता के बेटे द्वारा एक 17 साल के लड़के को पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. धनबाद में कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के बेटे रणवीर सिंह ने एक छात्र की केवल इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उस लड़के ने प्रणाम नहीं किया. कांग्रेस नेता के पुत्र ने अपने साथियों और निजी बॉडीगार्ड के साथ मिलकर लड़के की लात-घूंसे, हॉकी स्टिक से पिटाई कर दी. इसके बाद पिस्टल के बट से सिर में मार कर लड़के को घायल कर दिया.

यह भी पढ़ें

कांग्रेस नेता के बेटे का जब मन नहीं भरा तो उसने वाहन में जबरन बैठाकर उसे अगवा कर लिया. इसके बाद छात्र के पिता को फोन कर धमकी दी. पीड़ित छात्र के पिता ने सरायढेला थाने में कांग्रेस नेता के बेटे समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

ये भी पढ़ें- “आप पाकिस्तान क्यों नहीं गए?”: दिल्ली की टीचर पर क्लास में टिप्पणी को लेकर केस दर्ज

पीड़ित छात्र ने बताया कि कांग्रेस नेता के बेटे ने केवल इसलिए मारा क्योंकि मैंने ‘प्रणाम’ नही किया. पीड़ित छात्र के पिता ने बताया कि उसके बेटे की पिटाई कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के पुत्र ने की है. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. सरायढेला थाना में रणवीर सिंह और तीन अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.

ये भी पढ़ें- समर कैंप में दिल्‍ली के 2 सरकारी स्‍कूल के बच्‍चों के साथ यौन उत्‍पीड़न, DCW का दिल्‍ली पुलिस को नोटिस

वहीं, इस मामले में कांग्रेस नेता रणविजय सिंह ने कहा कि जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें कहीं भी यह स्पष्ट नहीं है कि उनका पुत्र है. वीडियो की कोई प्रमाणिकता ही नहीं है. वीडियो की फोरेंसिक जांच होनी चाहिए.


Source link

Mahender Kumar
Author: Mahender Kumar

Journalist

Leave a Comment