चीन के डॉक्टरों ने कर डाला करिश्मा, कटे हाथ को पहले पैर से जोड़ा, फिर जो किया वो अजूबे से कम नहीं

चीन के डॉक्टरों ने कर डाला करिश्मा, कटे हाथ को पहले पैर से जोड़ा, फिर जो किया वो अजूबे से कम नहीं

कटा हाथ जिंदा रखने के लिए पहले पैर से जोड़ा, एक महीने बाद कलाई से जोड़ा

दुनिया में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है, क्योंकि वो ही हैं जो ऐन वक्त पर मरीज की जान बचा लेते हैं, लेकिन आजकल के डॉक्टर एक कदम आगे बढ़कर कुछ करिश्में भी दिखाने लगे हैं. ऐसा ही कुछ चीन में भी हुआ, जहां डॉक्टरों की एक टीम ने मरीज के कटे हाथ को पैर से जोड़कर एक महीने तक जिंदा रखा. हाल ही में Morbid Knowledge नाम के एक ट्विटर पोस्ट के जरिये डॉक्टरों की इस शानदार कोशिश की जानकारी मिली, तो लोग अचरज से भर उठे.

यह भी पढ़ें

यहां देखें पोस्ट

पैर से जोड़ दिया कटा हुआ हाथ   

इस ट्वीट में बताया गया है कि, कैसे चीन के डॉक्टरों ने मरीज के कटे हाथ को जिंदा रखने के लिए उसे मरीज के पैर से जोड़े रखा. बताया जा रहा है कि, चीन के एक फैक्टरी वर्कर का बायां हाथ मशीन से कट गया था. तब डॉक्टरों ने इस बाएं हाथ को मरीज के पैर के साथ सिल दिया, ताकि उस हाथ को पैर की आर्टरी से ब्लड की सप्लाई मिलती रहे और हाथ जिंदा रहे. पैर से जुड़े इस हाथ की फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और लोग ये देखकर हैरान हैं कि, क्या वाकई ऐसा हो सकता है.

एक महीने बाद फिर हुई सर्जरी  

पैर के साथ सिले जाने पर हाथ गर्माहट से भरा रहता था और उसमें खून की सप्लाई भी रहती थी, लेकिन इसके साथ कोई नर्व कनेक्ट नहीं थी, इसलिए ये सुन्न रहता था. पैर की बात करें तो पैर की स्थिति सामान्य थी, लेकिन वो भारीपन महसूस करता था. जब हाथ सही हो गया तो एक महीने बाद डॉक्टरों ने फिर से सर्जरी करके मरीज के हाथ को फिर से मरीज के बाएं कंधे से अटैच कर दिया और ये सर्जरी सफल होने के बाद उनकी काफी तारीफ भी हुई. इस शख्स ने बताया कि, अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उसके हाथ में काफी हरकत होने लगी और वो अपना हाथ कई डिग्री तक मोड़ पाने में सफल हो गया. डॉक्टरों का कहना है कि, एक महीने तक पैर से जुड़ा होने के कारण हाथ की नर्व प्रोसेस कम हो गई थी, इसलिए मरीज के हाथ को फुल एक्टिव होने में कम से कम छह महीने का समय लगेगा.

ये भी देखें- महिमा चौधरी अपनी बेटी आर्यना चौधरी के साथ निकलीं बाहर, दिखा कूल लुक




Source link

Mahender Kumar
Author: Mahender Kumar

Journalist

Leave a Comment