कैमूर में एक परिवार के दो पक्ष भिड़े:मारपीट में दो महिला सहित चार लोग जख्मी, दो को हायर सेंटर किया रेफर

कैमूर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
cb95dc27 b07c 41c4 8dc4 63b2079313e9 1688097732882 कैमूर में एक परिवार के दो पक्ष भिड़े:मारपीट में दो महिला सहित चार लोग जख्मी, दो को हायर सेंटर किया रेफर

कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र की भिट्टी गांव में घरेलू विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें दो महिला सहित कुल 4 लोग घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को अनुमंडल अस्पताल मोहनिया लाया गया। दो लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायलों में एक पक्ष से कंचन देवी, शशि प्रकाश और ज्योति प्रकाश बताए जा रहे हैं। वहीं, दूसरे पक्ष के जामति देवी घायल है। चिकित्सकों ने जामती देवी और शशि प्रकाश सिंह को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

घायल युवक शशि प्रकाश ने कहा कि घरेलू विवाद को लेकर अपने ही घर में एक ही परिवार की दो पक्षों में मारपीट हो गई। बीच-बचाव की काफी कोशिश की गई, लेकिन किसी ने एक न सुनी। मारपीट में दोनों पक्षों से कुल 4 लाग जख्मी हुए हैं। दो को रेफर कर दिया गया। अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के चिकित्सक प्रदीप कुमार ने कहा कि मोहनिया थाना क्षेत्र के भीटी गांव से 4 लोग घायल अवस्था में आएं थे। दो लोगों को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Mahender Kumar
Author: Mahender Kumar

Journalist

Leave a Comment