शिकायतों के कारण छेददिमल गोयल FPS शॉप की लाइसेंस उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कैंसिल करवा दिया था।

उपमुख्यमंत्री सिसोदिया राशन माफियाओ के खिलाफ मुहिम
Manish sisodia vs ration mafia

न्यूज़ एक्सपोज़ एशिया बयूरो

उपमुख्यमंत्री सिसोदिया राशन माफियाओ के खिलाफ मुहिमउ पमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज में राशन विजिलेंस कमेटी ने गरीबों का राशन खाने वाले सरकारी राशन माफियाओं के खिलाफ चला रखा है अभियान और घर घर जाकर स्थानीय लोगों से ले रहे हैं जायजा जिसमें स्थानीय लोगों में एफपीएस के राशन दुकानदारों के प्रति काफी रोष देखने को मिला उन लोगों का कहना है कि दुकानदार महीने के लास्ट दिन एक या दो दिन ही दुकान खोलते हैं और टालमटोल कर के वापस भेज देते हैं और पूरा रास्ता ब्लैक में देख देते हैं जिसमें सबसे ज्यादा शिकायत लोगों की छेददीमल गोयल की है और दूसरा गोपीचंद की है उपमुख्यमंत्री सिसोदिया राशन माफियाओ के खिलाफ मुहिम

25 मार्च से इस योजना की शुरुआत होनी थी, लेकिन कल दोपहर केंद्र सरकार ने इस योजना पर रोक लगा दी। उपमुख्यमंत्री सिसोदिया राशन माफियाओ के खिलाफ मुहिम

लोगों को लाइनों में न लगना पड़े, इसलिए लाई थी योजना’
अरविंद केजरीवाल ने कहा- ‘कुछ वर्ष पहले हमने य ह समाधान निकाला कि अगर हम बोरी में पैक करके लोगों का जितना राशन बनता है उतना सीधे उनके घर पहुंचा देते हैं तो लोगों को लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। उसी मकसद से मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना लाई गई थी। 25 मार्च से इस योजना की शुरुआत होनी थी, लेकिन कल दोपहर केंद्र सरकार ने इस योजना पर रोक लगा दी।

उपमुख्यमंत्री सिसोदिया राशन माफियाओ के खिलाफ मुहिम, गौरतलब है की इन्हीं शिकायतों के कारण एमएस छेदादिमल गोयल एफपीएस शॉप लाइसेंस उपमुख्यमंत्री सिसोदिया साहब ने कैंसिल करवा दिया था लेकिन सरकार ने बाद में लाइसेंस बहाल कर दिया लेकिन विश्वसनीय सूत्रों से खबर मिली है की छेदादीमल गोयल का अभी भी वैसा ही रवैया है जनता का रास्ता उन तक नहीं पहुंच रहा है जिस कारण सिसोदिया जी के दिशा निर्देश पर राशन विजिलेंस कमेटी कमेटी ने स्थानीय लोगों के घर घर जाकर और नुक्कड़ सभा कर पूछताछ कर रही है

उपमुख्यमंत्री सिसोदिया राशन माफियाओ के खिलाफ मुहिम तथा शिकायतें इकट्ठा कर रही है जिसमें काफी लोगों ने लिखित में शिकायतें दर्ज कराएं इस मुहिम का जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है और स्थानीय लोग सिसोदिया जी का तारीफ कर रहे है जिस तरह से प्रदेश स्तर पर अपने निजी विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय कार्य कर रहे हैं विजिलेंस कमेटी का कहना है राशन से संबंधित जो भी शिकायत हो जनता सीधे सिसोदिया जी से उनके कार्यालय जो मंडावली मेट्रो के पास है वहां कर सकती है जो भी शिकायतें मिलेगी उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी उपमुख्यमंत्री सिसोदिया राशन माफियाओ के खिलाफ मुहिम

राशन माफियाओ के कारण कुछ दिनों में सरकारी राशन की होम डिलीवरी भी शुरू करेगी

दिल्ली सरकार उपमुख्यमंत्री सिसोदिया राशन माफियाओ के खिलाफ मुहिम यह विजिलेंस कमेटी द्वारा मुहिम हर विधानसभा में चलाएगी ताकि वहां के स्थानीय लोगों तक राशन पहुंच सके विश्वसनीय सूत्रों द्वारा जानकारी मिला है की दिल्ली सरकार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना शीघ्र लागू करने जा रही है जिसके तहत आपके लिए गेहूं के बदले आटा और चावल आपके घर पर बन्द पैकेट में उपलब्ध कराया जायेगा I इसके साथ राशन के गेहूं को आटे मे बदलने के लिए अतिरिक्त शुल्क देय होगा I


यदि आप इस योजना का लाभ नहीं लेना चाहते हैं और वर्तमान की तरह राशन दुकान से ही गेहूं और चावल लेना चाहते हैं तो कृपया अपना जवाब FSCDL 9 लिखकर मोबाईल नम्बर 8288029899 पर दर्ज करायें, जल्द ही कुछ दिनों में सरकारी राशन की होम डिलीवरी भी शुरू करेगी ताकि राशन माफियाओं से बचा जा सके और दिल्ली की जनता तक उनका राशन पहुंच सके होम डिलीवरी में गेहूं की जगह आटा और चावल जैसे पहले मिलता था मिलेगा गेहूं की पिसाई का शुल्क देना होगा इसके बावजूद भी अगर स्थानीय जनता होम डिलीवरी नहीं चाहती है वह चाहती है कि पहले की तरह अपना राशन एफपीएस की सरकारी राशन दुकान से ही ले तो राशन कर्मचारी या राशन हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत दे सकते हैं वैसे होम डिलीवरी की योजना दिल्ली सरकार की सराहनीय है जिससे राशन माफियाओं से बचा जा सकता है

Leave a Comment